Highlights

इंदौर

होटल कर्मचारी की हादसे में मौत

  • 15 Jan 2024

इंदौर। डेली कॉलेज के पास एक होटल कर्मचारी की हादसे में मौत हो गई। देर रात उसके परिवार के लोगों को अस्पताल से जानकारी लगी। सूचना के बाद परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। लेकिन रात में ही युवक की मौत हो गई।
आजाद नगर पुलिस के मुताबिक मूसाखेड़ी में रहने वाला अर्जुन 30 पुत्र राजेश मोहे का गंभीर हालत में बाइक सहित डेली कॉलेज के यहां घायल मिला। उसे उपचार के लिये राहगिरों ने एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल भेजा। अर्जुन की यहां मौत हो गई। अर्जुन एक होटल पर कर्मचारी है। रविवार को होटल पर नहीं गया था। शाम को दोस्त के साथ निकला। अर्जुन की शादी नहीं हुई है। परिवार में बड़ा भाई और माता-पिता है। वह मूल रूप से खंडवा का रहने वाला है। पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।
बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत
भंवरकुआ इलाके में बाइक से जा रहे तीन दोस्तों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक पर बैठे एक व्यक्ति के सिर से ट्रक का पहिया गुजर गया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में ट्रक जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक पिपल्याराव रिगरोड पर बाइक से जा रहे कमलेश उसके दोस्त गोविंद और महेश बंसल को तेज रफ्तार ट्रक नंबर आरजे 08 जीए 6230 ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों नीचे गिर गए। इस दौरान ट्रक का पहिया महेश बंसल के सिर से गुजर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामले में केस दर्ज किया है।