इंदौर। खजराना में रहने वाले एक होटल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह बेटा स्कूल जाने के लिये उठा तो उसने पिता को फंदे पर लटके देखा। इसके बाद परिजन उसे एमवाय ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने यहां उसे मृत घोषित कर दिया।
खजराना पुलिस के मुताबिक राजेश (46) पिता शिवप्रसाद चौरसिया निवासी सरस्वती नगर का शव उसका भाई दिनेश मंगलवार सुबह 7 बजे एमवाय लेकर पहुंचा। परिवार के मुताबिक घर पर ही राजेश ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वह एक होटल में काम करता था।
भाई ने बताया कि सुबह उनका 16 साल का बेटा स्कूल जाने के लिये उठा उसने देखा की पिता फंदे पर लटके हैं। इसके बाद मां को उठाया। बाद में उन्हें सूचना दी। परिवार के मुताबिक दिनेश रात में परिवार से हंसी खुशी बात करके सोए थे।
दिनेश के मुताबिक उनका परिवार मूल रूप से रीवा का रहने वाला है। कई सालों से इंदौर में ही रहे हैं। पुलिस के मुताबिक अभी सुसाइड नोट की जानकारी नहीं मिली है। परिवार के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
इंदौर
होटल कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी जान
- 05 Dec 2023