Highlights

इंदौर

होटल-ढाबों से पकड़ी लाखों की शराब, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, मचा हडक़ंप

  • 26 Nov 2024

इंदौर। अवैध शराब की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। सप्ताह के अंतिम दिनों में विभागीय अमले ने जिले के कई ढाबों और होटलों पर औचक छापामारी की। विभाग की इस अचानक कार्रवाई से कारोबारियों में हडक़ंप मच गया। कार्रवाई के दौरान लाखों की शराब, महुआ लहान जब्त किया है। दो दिन चली मुहिम में कुल 123 स्थानों की तलाशी के बाद 140 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि अवैध शराब बिक्री को लेकर जीरो टालरेंस की तर्ज पर काम कर रहे हैं। अमले ने 23 और 24 नवंबर को बाल्याखेड़ी कांकड़, सोलसिंदा, धरमपुरी, गारी पिपलिया, तोड़ी, बरौली, अलवासा, पंचडेरिया, भंवरकुआ, ट्रांसपोर्ट नगर, खातीवाला टैंक, खंडवा नाका, नरलाई, सिंधी कॉलोनी, दिलीप नगर, सिंहासा, आडा पहाड़, फुट तालाब, रिंगरोड ढाबा, रंगवासा राऊ, टिगरिया, काछी मोहल्ला, एमआर 10, बेटमा, शंकरपुरा, भूरी टेकरी, गिल ढाबा, एसके 11 ढाबा, एमएस जम्मू कश्मीर ढाबा पर छापेमारी की थी। यहां से 128 बल्क लीटर देशी मदिरा, 51 बल्क लीटर विदेशी मदिरा (स्प्रिट और माल्ट), 300 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 1500 किग्रा महुआ लहान(कीमत 2 लाख 85 हजार रुपए) जब्त किया।   इन अभियानों के माध्यम से यह स्पष्ट है कि अवैध रूप से मदिरा बेचने या संग्रह करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, जिससे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।