इंदौर। एक होटल से लसूडिय़ा पुलिस ने मुरैना के तीन युवकों को ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है। सूचना के बाद थाने से स्क्वाड के जवान पहुंचे। उन्होंने रूम की तलाशी ली। यहां मुरैना के तीन युवकों से आधा दर्जन मोबाइल और हिसाब-किताब भी मिला है।
एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह की टीम ने लसूडिय़ा थाना इलाके में होटल शिवओम के रूम नंबर 203 से अरविंद पुत्र कृष्ण मुरारी गुप्ता, आकाश पुत्र मुकेश राठौर और शिवम पुत्र हरिओम गुप्ता को पकड़ा है। आरोपी सोमवार को हो रहे चेन्नई सुपर किंग्स और कलकता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच में बुकिंग कर रहे थे। लसूडिय़ा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि होटल में मुरैना के कुछ युवक पिछले कुछ दिनों से रुके हुए हैं। पुलिस ने उनकी जानकारी निकाली तो सभी भिंड रोड पोरसा बायपास मुरैना के निकले। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस से बचने के लिये वह इंदौर आए और यहां सट्टा खेल रहे थे।
आरोपी वेबसाइट के माध्यम से ही यहां सट्टे की बुकिंग कर रहे थे। उन्होंने फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति के नाम की सिम ली थी। पुलिस ने उनके पास से करीब 10 से ज्यादा मोबाइल नंबर ओर आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल जब्त किये हैं। तीनों के पास से एक डायरी भी मिली है। जिसमें वह हिसाब-किताब नोट कर रहे थें। आरोपियों पर गैंबलर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इंदौर
होटल में चल रहा था आईपीएल का सट्टा
- 09 Apr 2024