Highlights

इंदौर

होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, क्राइम ब्रांच की दबिश में हुआ खुलासा

  • 28 Feb 2022

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देते हुए देह व्यापार का खुलासा कर यहां से 8 युवक सहित 15 युवतियों को देह व्यापार में पकड़ा। बताया जाता है कि काफी समय से यहां पर पुलिस की साठगाठ से सेक्स रैकेट  चल रहा था।
डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल ने बताया कि एक माह पहले से साँवेर रोड़ स्थित राजपूताना ढाबा मे दैह व्यापार का अनैतिक धंधा चलने की शिकायत आ रही थी। कल दोपहर में  भी सूचना मिली कि एक दर्जन से ज्यादा युवक-युवतियां वहां पर मौजुद है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची तो यहां पर 7 युवतियां और 8 युवक संदिग्ध अवस्था में थे। टीम को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके से पुलिस ने बालूसिंह चौहान, अजय चंदवाने, राजेश साहू, आदर्श मराठा, रोहित जायसवाल, शुभम राठौर ,गोलू कुशवाह सहित 15 युवतियां पकड़ाई। सभी की उम्र 20 से 30 साल बताई जा रही है। इनमें से कुछ स्टुडेंट्स भी है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी है।