Highlights

उज्जैन

होटल में युवक ने हाथ की नस काटी, साथी महिला का बोतल से सिर फोड़ा

  • 31 Jul 2024

 उज्जैन,(एजेंसी)।  हरसिद्धि मार्ग पर स्थित होटल में मंगलवार को एक युवक ने कमरे में हाथ की नस काट ली। उसने अपने साथ ठहरी युवती का सिर बोतल से फोड़ दिया। होटल कर्मचारियों ने युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
महाकाल पुलिस ने बताया कि हरसिद्धि मार्ग स्थित होटल होरी पैलेस में सोमवार दोपहर किशोर पुत्र हेमराज (उम्र 25 वर्ष) निवासी बिचौली मदार्ना इंदौर अपने साथ नेहा सोलंकी नामक महिला के साथ आया था। होटल मैनेजर ने आधार कार्ड लेकर रूम किराए पर दिया था। मंगलवार सुबह किशोर व नेहा के बीच किसी बात को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई।
कमरे से भागी युवती
किशोर ने नेहा के सिर पर बोतल से हमला कर दिया। इस पर वह कमरे से भागकर बाहर निकली। होटल में मौजूद कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया तो किशोर ने स्वयं को कमरे में बंद कर लिया। काफी देर बाद जब दरवाजा खोला तो उसके हाथ की नस कटी थी। कमरे में खून फैला हुआ था।
पहले से शादीशुदा है युवती
पुलिस को जांच में पता चला है कि घायल युवक मिस्त्री के साथ काम करता है। वह कई साल से नेहा को जानता है। पहले भी युवक तीन बार हाथ की नस काट चुका है। युवती पहले से ही शादीशुदा है। इसके बाद भी वह किशोर के साथ रह रही थी। पुलिस ने दोनों के स्वजन को सूचना दी है। घायल युवक का उपचार किया जा रहा है।