Highlights

ग्वालियर

होटल मालिक हनीट्रैप में फंसा

  • 01 Feb 2023

फेसबुक फ्रेंड ने 1 करोड़ रुपए मांगे; युवती ने भी दर्ज कराया रेप का केस
ग्वालियर।  ग्वालियर में एक होटल मालिक हनीट्रैप में फंस गया। 25 साल की युवती ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की, फिर अश्लील चैट करने लगी। होटल मालिक को गलत लगा तो उसने बातचीत बंद कर दी। युवती ने उसे मिलने बुलाया। झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 1 करोड़ रुपए की डिमांड की। डील 20 लाख रुपए में तय हुई। युवती ने 1 लाख रुपए मौके पर ही ले लिए। बाकी रकम 29 जनवरी को देना तय हुआ।
होटल मालिक ने डील की बातचीत को रिकॉर्ड भी कर लिया। युवती के फिर से ब्लैकमेल करने पर होटल मालिक सारे सबूतों के साथ थाने पहुंचा और शिकायत की। युवती भी थाने पहुंच गई। उसने भी होटल मालिक पर रेप का आरोप लगाया। पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज की है।
ग्वालियर शहर के पड़ाव निवासी मोहित गर्ग (29) होटल कारोबारी हैं। पड़ाव में ही शेल्टर नाम से उनका होटल है। इसे वह अपने पिता और चाचा के साथ मिलकर चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया, युवती की ओर से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली थी। इसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया। एक-दो बार चैटिंग पर बात होने के बाद युवती अश्लील बातें करने लगी। गलत? तरीके से बात करने पर उन्हें लगा कि युवती ठीक नहीं है। उन्होंने युवती को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद युवती ने उससे बात करने की? कोशिश की, लेकिन उन्होंने बात नहीं की।
युवती ने किसी और लडक़ी के जरिए कॉल कर 28? जनवरी को इंदरगंज चौराहे पर मिलने बुलाया। वह, चाचा संजय गर्ग और चाचा के दोस्त राकेश कुशवाह के साथ 3.30 बजे मिलने पहुंचे। युवती बोली- तू बड़े व्यापारी का बेटा है। खुद भी व्यवसायी है। तुम पर दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराऊंगी। अगर बचना चाहते हो तो एक करोड़ रुपए देना होंगे।
उससे वापस मिलने का कहा। दूसरे दिन दोबारा मुलाकात की। युवती ने 20 लाख रुपए में डील तय की। 1 लाख रुपए एडवांस भी लिए। इस पूरी बातचीत को उन्होंने रिकॉर्ड भी किया। इस डील में युवती से 20 लाख रुपए लेने? के बाद मामला दर्ज न कराने की बात हुई।