Highlights

देश / विदेश

होटल में सेक्स रैकेट, महिला समेत 5 गिरफ्तार

  • 04 Sep 2023

हल्द्वानी। हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित गायत्री होटल से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने एक महिला और चार पुरुषों को देह व्यापार के आरोप में पकड़ा है। हालांकि, होटल मालिक मौके से भाग निकला। पुलिस ने होटल को सील कर दिया है। वहीं पुलिस फरार मालिक की तलाश में जुट गई है।
सीओ ऑपरेशन नितिन लोहनी ने बीते शुक्रवार रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी दीपा भट्ट नेतृत्व में शहर के होटल, स्पा, मॉल में चेकिंग अभियान चलाया था। इसी क्रम में रामपुर रोड स्थित गायत्री होटल में चेकिंग करने पहुंचे। यहां पर वेश्यावृत्ति में लिप्त दो ग्राहक व एक महिला एवं दो होटल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम चंदन सिंह डसीला निवासी गौलापार, अमर बाबू निवासी बरेली उत्तर प्रदेश, नारायण राम निवासी चम्पावत (होटल मैनेजर), गिरीश चंद निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा (होटल मैनेजर) और काठगोदाम निवासी एक महिला बताया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान