इंदौर। शादी समारोह में शामिल होने आए अफसर की पत्नी का बैग बदमाशों ने उड़ा दिया। बैग में सोना-चांदी के आभूषण, मोबाइल और रुपये रखे हुए थे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक श्रीनाथ कालोनी खरगोन निवासी सुमित पिता गोविंद ठक्कर भारतीय खाद्य विभाग में पदस्थ हैं और फिलहाल एमआइजी कालोनी में रहते हैं। बुधवार दोपहर वे पत्नी पूनम के साथ बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे। ठक्कर पीपल्यापाला स्थित होटल सोलारिस में रुके हुए थे। दोपहर को पत्नी ने सोफे पर पर्स रख दिया और बेटी को संभालने में व्यस्त हो गई। मौका देख कर बदमाश पर्स लेकर फरार हो गया। ठक्कर ने पुलिस को बताया कि पर्स में सोने के टाप्स, मंगलसूत्र, चांदी के आभूषण, मोबाइल और दो हजार रुपये रखे हुए थे। मालूम हो कि इंदौर में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है, विशेषकर विवाह समारोह में। ऐसे समारोह में मौका मिलते ही बदमाश माल पर हाथ साफ कर जाते हैं।
फोटो उतरवाना महंगा पड़ा, जेवर से भरा बैग चोरी
शादी समारोह में फोटो उतरवाना महंगा पड़ा, यहां से एक चोर ने जेवर से भरा बैग उड़ा दिया। बैग में तीन महंगे मोबाइल भी रखे थे। पुलिस चोर की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार किशनगंज थाना क्षेत्र के वल्लभा मांगलिक परिसर में बुधवार को कचरूलाल गुप्ता निवासी महावीर मार्ग धार की पुत्री का विवाह समारोह चल रहा था। इस आयोजन में फोटो उतरवाते समय उन्होंने अपना बैग पास ही कुर्सी पर रख दिया। वापस आकर देखा तो बैग गायब था। बैग में सोने -चांदी के गहने रखे थे जिसकी कीमत 50 हजार रुपये थी। इसके अलावा तीन महंगे मोबाइल और एटीएम कार्ड भी था। इसकी जानकारी लगते ही परिसर में अज्ञात मेहमान की तलाश शुरू हो गई लेकिन ऐसा कोई नहीं मिला। बाद में फरियादी ने किशनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आयोजन में हो रही वीडियोग्राफी से अज्ञात मेहमान की खोज शुरू कर दी।
इंदौर
होटल से अफसर की पत्नी का आभूषणों से भरा बैग चोरी, शादी समारोह में हुई वारदात
- 04 Dec 2021