Highlights

मुरैना

हेड कॉन्स्टेबल को पीटने वालों के मकान जमींदोज, 100 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में चला बुलडोजर

  • 05 Sep 2022

मुरैना। मुरैना पुलिस के यातायात विभाग के प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चला दिया है। यह मकान भर्रा गांव के दो आरोपियों के हैं। रविवार को की गई इस कार्रवाई के समय पुलिस का करीब एक सैकड़ा अमला भर्रा गांव पहुंचा और मकान तोडऩे की कार्रवाई की।
बता दें, कि शनिवार को यातायात विभाग के प्रधान आरक्षक राकेश वर्मा एक लोडिंग वाहन चालक व उसके साथ सवारियों के रूप में बैठे रिश्तेदारों ने बीच सड़क पर मारपीट की थी। उनके हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने न केवल प्रधान आरक्षक को बीच सड़क पर पीटा बल्कि उसके गाड़ी में टांगकर तीन किमीटर तक जौरा रोड स्थित सोलंकी पेट्रोल पंप तक ले गए थे। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने तुरंत दो आरोपियों कदीर खान व फैजान खान को पकड़ लिया था।
आगे जेसीबी पीछे चला अमला
पुलिस का लगभग एक सैकड़ा अमला दर्जन भर गाडिय़ों में सवार होकर भर्रा गांव पहुंचा। अमले के आगे-आगे जेसीबी चल रही थी। भर्रा गांव पहुंचते ही पुलिस ने पहले तो आरोपियों के घर में रखा सामान बाहर निकाला। जिन कमरों के गेट बंद थे उन्हें लात मारकर तोड़ दिया। उसके बाद मकान को जेसीबी से ढहाया गया।
पुलिस देखकर भाग गए ग्रामीण
गांव में पुलिस आती देखकर गांव के अधिकांश ग्रामीण भाग गए। जो बचे थे वे पुलिस की कार्रवाई देख रहे थे। ग्रामीणों को इस बात पता ही नहीं था कि यह क्यों हो रहा है, बाद में पुलिस ने जब बताया कि प्रधान आरक्षक के साथ आरोपियों ने यह घटना की है तो ग्रामीण चुपचाप देखते रहे।
पुलिस पर हमला करने वालों का यही हश्र
लोगों ने बताया कि मुरैना पुलिस के जिस प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट की गई, उसकी कोई गलती नहीं थी। उसके बावजूद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। बेकसूर प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट करने के कारण पुलिस ने आरोपियों के घरों को नेस्तनाबूद किया हैं, क्योंकि अगर पुलिस ऐसा नहीं करती तो आरोपियों में पुलिस के प्रति भय खत्म हो जाता। इस कार्रवाई के बाद पुलिस के जवानों का हौंसला बुलंद है तथा अपराधियों के हौंसले पस्त होने लगे हैं।