Highlights

रायपुर

हेड कांस्टेबल से विवाद के बाद पत्नी-बेटी की हत्या, गुस्साए लोगों ने की आगजनी, तनाव

  • 15 Oct 2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बदमाश ने स्थानीय बाजार में हुए एक हेड कांस्टेबल से हुए विवाद के बाद उसकी पत्नी और उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया और उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात के विरोध में गुस्साए स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और शहर बंद का ऐलान कर दिया। उग्र भीड़ ने आगजनी की और प्रदर्शन किया। भीड़ ने आरोपी कुलदीप साहू के घर के बाहर वाहनों को आग लगा दी और मौके पर पहुंचे एसडीएम पर भी हमला कर दिया। SDM ने किसी प्रकार जान बचा कर पास के थाने में शरण ली।
सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने बताया कि रविवार शाम साहू ने एक कांस्टेबल घनश्याम सोनवानी पर बाजार क्षेत्र में बहस के बाद खौलता हुआ तेल फेंककर हमला किया। आरोपी ने भागते समय पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया। आरोपी की तलाश के लिए सात टीमें बनाई गई हैं। सोनवानी को चोटें आई हैं। वह अब अस्पताल में है। इसके बाद, वह दुर्गा जुलूस के दौरान ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल तालिब शेख के घर गया और उसकी नाबालिग बेटी और उसकी पत्नी की हत्या कर दी।
इस घटना को लेकर इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी और कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला सचिव कुलदीप साहू के घर आग लगा दी। इसके बाद आग बुझाने के लिए फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने दमकल कर्मियों को आग बुझाने से रोक दिया। इस बीच स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे एसडीएम पर भी भीड़ ने हमला कर दिया। एसडीएम को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान