Highlights

दिल्ली

हैंड राइटिंग खराब होने पर कक्षा दो की छात्रा को बेरहमी से पीटा, एक आंख से दिखना हुआ बंद

  • 26 Aug 2022

ग्रेटर नोएडा। कासना क्षेत्र स्थित स्कूल में कक्षा दो की छात्रा की लिखावट (हैंड राइटिंग) खराब होने पर शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी। छात्रा की आंख के पास चोट लगने पर सूजन आ गई। उसे एक आंख से दिखना बंद हो गया। घर पहुंची छात्रा की हालत देखकर परिजन ने कासना कोतवाली में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दी। जिसके बाद आरोपी शिक्षक अमित कटियार को गिरफ्तार कर लिया गया। 
मूलत: हाथरस निवासी सोहनपाल कासना कस्बे में परिवार के साथ रहते हैं। बेटी शालू (11) कस्बे के रॉयल वर्ल्ड स्कूल में पढ़ती है। सोहनपाल ने बताया कि रोजाना की तरह बेटी बुधवार को स्कूल गई थी। स्कूल में शिक्षक अमित कटियार ने खराब हैंडराइटिंग देखकर छात्रा की डंडे से पिटाई शुरू कर दी। डंडा लगने एक आंख में सूजन आ गई। उसे दिखना बंद हो गया। छात्रा किसी तरह घर पहुंची तो परिजन बच्ची की हालत देख दंग रह गए। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई। छात्रा के पिता सोहनपाल ने शिक्षक के खिलाफ कासना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। 
साभार अमर उजाला