Highlights

भरतपुर

हाथापाई के बाद पिता-पुत्र की गोली मारकर की हत्या

  • 08 Nov 2021

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार को हाथापाई के बाद 46 वर्षीय व्यक्ति और उसके जवान बेटे की कथित तौर पर आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि उन पर गोलियां चलाने वाले आरोपी को भी गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में लापरवाही के लिए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात सुरेंद्र सिंह और लखन शर्मा के बीच मौखिक द्वंद्व छिड़ गया, जिसके बाद हाथापाई में दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे। इसके बाद रात में गश्त कर रहे कोतवाली थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विजय पाल और हेड कांस्टेबल मानसिंह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और दोनों को समझा कर अलग कर दिया।