Highlights

देश / विदेश

हाथियों के आतंक से दहशत में जी रहे हैं 10 जिलों के ग्रामीण

  • 25 Dec 2021

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन हाथियों का झुंड गांव, ग्रामीण और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।  28 जिलों में से 10 जिलों में हाथियों का आतंक ऐसा है कि लोग अपने घरों में भी रहने से डरते हैं। ताजा मामला कोरबा जिले का है, जहां पर 43 हाथियों का एक झुंड पूरे इलाके में आतंक फैलाया है।  कोरबा जिले में 18 दिसंबर को 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला को हाथियों के झुंड ने कुचल कर मार डाला। इसके अलावा हजारों एकड़ फसल को भी हाथियों ने रौंद दिया। इतना ही नहीं इलाके में हाथियों का झुंड अभी तक सैकड़ों मकानों को नुकसान पहुंचा चुका है। 
देश में छत्तीसगढ़ हाथियों के आतंक से सबसे ज्यादा प्रभावित वाला राज्य है। राज्य के 28 में से 10 से अधिक जिले हाथियों के उत्पात से बुरी तरह प्रभावित हैं। राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2019 और नवंबर 2021 के बीच, राज्य में हाथियों द्वारा 195 लोगों की मौत चुकी है और संपत्ति के नुकसान के 62,134 मामले सामने आ चुके हैं। 
साभार अमर उजाला