डिंडौरी,(एजेंसी)। हाथियों की मौजूदगी और टाइगर की लोकेशन ट्रैप होने के बाद बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। डिंडौरी में पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र के ठाडपथरा गांव के जंगल में पिछले एक हफ्ते से टाइगर और हाथियों के चलते ग्रामीण दहशत में हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि छात्र-छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। इसे देखते हुए 25 से 29 नवंबर तक चार दिन के लिए आसपास के 7 स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। छुट्टी का आदेश रविवार शाम को जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने बीआरसी और बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर जारी किया है।
हाथियों की मौजूदगी, टाइगर की लोकेशन ट्रैप
वन विभाग के एसडीओ एसके जाटव ने बताया कि पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के जंगलों से चार हाथियों का एक दल ठाडपथरा गांव पहुंचा था। पहले उन्होंने ग्रामीणों के घर और फसलों को नुकसान पहुंचाया और फिर वापस चले गए। हालांकि, उनकी गतिविधियां फिर दिखने लगी हैं। अब हाथी केवल फसलें खा रहे हैं।
इसी दौरान, टाइगर की भी लोकेशन भी ट्रैप कैमरे में कैद हुई है। वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। ग्रामीणों को बिना काम जंगल में न जाने की अपील की गई है। वन विभाग ने मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है।
बच्चे परेशान न हों, इसलिए स्कूलों में छुट्टी
वहीं, करंजिया विकासखंड के बीआरसी अजय राय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सीमा से सटे गांवों के बच्चों को स्कूल जाने के लिए जंगल पार करना पड़ता है। कई स्कूलों में हाजिरी में भी कमी आई थी। वन विभाग और जनजातीय कार्य विभाग ने मिलकर यह फैसला लिया कि गोपालपुर जन शिक्षा केंद्र के तहत पंडरीपानी, खम्हार खुदरा, चकमी, खारीडीह, चौरदादर और बजाग विकासखंड के चाडा वन ग्राम के स्कूलों में चार दिनों का अवकाश रखा जाए।
10 दिनों से हाथियों का आतंक जारी
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10 नवंबर की दोपहर बाद छत्तीसगढ़ के जंगलों से चार हाथियों के दल ने पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र के पंडरी पानी गांव में दहशत मचाई। खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया। वन विभाग के सीमावर्ती गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को अलर्ट किया था। वन विभाग के अमले ने हाथियों को खदेड़ा तो वे वापस छत्तीसगढ़ के जंगल चले गए थे।
14 नवंबर की शाम फिर वहीं चार हाथी एक बार फिर वापस आ गए और केंद्रा बहरा गांव में ग्रामीण फूल सिंह के मकान को नुकसान पहुंचाया। तो वन विभाग ने रात में गश्त करवाने के लिए टीम तैनात की और ग्रामीणों को फिर से अलर्ट रहने की नसीहत दी। साथ ही कच्चा मकान छोड़कर पक्का मकान में रात गुजारने के लिए ग्रामीणों से अपील की।
शनिवार की रात फिर हाथियों के दल ने अमहा दादर गांव में तीन ग्रामीण संत कुमार, जय सिंह और लामिया बाई के घरों को तोड़ दिया और राशन खा गए। हाथियों ने किसान चैतू सिंह, पड़ा सिंह, राम प्रसाद, फूल सिंह, चैन सिंह, सुखन बाई, मचगार सिंह, मोहतू सिंह, कुंजन सिंह सहित अन्य किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। देर शाम तक हाथियों के दल की इमली टोला गांव के जंगलों में होने की जानकारी मिल रही है।
टाइगर की मौजूदगी की पुष्टि हुई
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दक्षिण समनापुर वन परिक्षेत्र के रंजरा गांव में ग्रामीण चैन सिंह की बछिया का टाइगर ने शिकार किया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने टाइगर की मौजूदगी की पुष्टि की। साथ ही जंगलों में कैमरे लगवाए गए।
राज्य
हाथियों के डर से 7 गांवों के स्कूलों की छुट्टी:छत्तीसगढ़ से आया झुंड, डिंडौरी में 4 दिन नहीं खुलेंगे स्कूल
- 26 Nov 2024