चंडीगढ़। अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने आज पंजाब बंद का आह्वान किया है। वहीं दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने राज्य के हिंदू नेताओं और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
सुधीर सूरी का पोस्टमॉर्टम आज किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम यूनिट के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
वहीं दे रात घटनास्थल पर पहुंचे डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्वक है। हिंदू नेता की हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीजीपी ने कहा कि घटना की सभी एंगल से जांच की जाएगी, सभी साजिशों से पर्दा उठाया जाएगा।
डीजीपी ने लोगों से अमन शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि अमृतसर में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्वक है। हिंदू नेता को गोली मारने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने घटना बाबत विस्तारपूर्वक जानकारी दी कि मंदिर की प्रबंधकीय कमेटी को लेकर किसी झगड़े से जुड़े मामले में सुधीर सूरी धरने पर बैठे थे। तभी कोट बाबा दीप सिंह निवासी संदीप सिंह सन्नी ने अपनी 32 बोर की पिस्तौल से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
संदीप सिंह की अमृतसर में कपड़े की दुकान है। पांच गोलियां लगने से मौत होने की बात सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत जानकारी न डालें। गलत जानकारी साझा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी मिलकर काम करें।
साभार अमर उजाला
चंडीगढ़
हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के विरोध में आज पंजाब बंद, प्रदेश में हाई अलर्ट
- 05 Nov 2022