हैदराबाद। हैदराबाद में एक व्यस्त सड़क पर एक युवक खून से लथपथ पड़ा मिला। उसका चेहरा लोहे की छड़ों से कुचल दिया गया थी। उसकी पत्नी ने हमलावरों से बहादुरी से मुकाबला किया। बुधवार शाम कैमरे में यह भीषण हत्याकांड कैमरे में कैद हो गई। पुलिस का कहना है कि 25 वर्षीय कार विक्रेता को उसकी मुस्लिम पत्नी के भाई और रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर मार डाला। बी नागराजू और सैयद अश्रीन सुल्ताना बचपन से ही एक-दूसरे से प्यार करते थे। उन्होंने तीन महीने पहले अपने परिवार को धता बताते हुए शादी कर ली थी। दोनों ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी।
बुधवार की रात करीब 8.45 बजे दंपति अपनी बाइक पर घर से निकले ही थे कि दो लोगों ने उन्हें रोका। नागराजू को घसीटा और लोहे की रॉड और चाकुओं से हमला कर दिया। फुटेज में देखा जा सकता है कि भीड़ तेजी से मौके पर जमा हो रही थी लेकिन कोई भी हमले को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा था। कई लोगों के पास अपने मोबाइल फोन थे, जो इस वारदात को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करने में व्यस्त थे।
हमले के बाद नागराजू जल्द ही बेजान हो गए। उनका सिर खून से सना हुआ था। उनकी पत्नी मदद के लिए चिल्ला रही थी। एक वीडियो में सुल्ताना को हमलावरों के हमले को रोकने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी हमलावर पर हमला किया और उसे धक्का मारकर भगा दिया। बाद में उसने हमलावर की पहचान अपने भाई के रूप में की। यह सब कुछ सेकंड में खत्म हो गया था। यातायात और लोगों से गुलजार सड़क पर नागराजू की मृत्यु हो गई, लेकिन कोई भी उसे बचा नहीं सका।
साभार लाइव हिन्दुस्तान,
देश / विदेश
हिंदू युवक ने मुस्लिम से की शादी, लड़की के घरवालों ने बेरहमी से मार डाला
- 06 May 2022