जयपुर। हिन्दू रणभेरी बाइक रैली पर अचानक हुई पत्थरबाजी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हालात तनावपूर्ण बन गए। रैली की सुरक्षा में तैनात पुलिस भी मौके पर कुछ नहीं कर पाई, क्योंकि उपद्रवियों की भीड़ काफी ज्यादा थी। वीडियो में पुलिस के सामने ही कई उपद्रवी पत्थरबाज हिन्दू रैली पर पत्थर फेंकते नज़र आए। चिंता की बात यह है कि इनमें कई बच्चे भी शामिल थे। घटना के बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में फोर्स बुलवाकर उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस ने 12 से ज्यादा युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस एसपी डॉ. राजीव पचार ने बताया कि हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में जमवारामगढ़ के रायसर इलाके के ताला गांव में रैली निकलने के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। फिलहाल मौके पर शांति है।
हिंदू रणभेरी बाइक रैली रविवार सुबह करीब सवा 10 बजे खेल मैदान चंदवाजी से शुरू हुई थी। इसके बाद यह रैली चंदवाजी, पीलवा, चांदावास, ताला गांव, राजपुरा, बाच्यावास, श्यामपुरा, ताला जोहड़ा, दंताला गुजरान, दंताला मीणा, बिलोद, टोड़ा होते हुए टोडेश्वार महादेव मंदिर में जाकर सम्पन्न होने का कार्यक्रम था। यह रैली रोशन लाल के नेतृत्व में निकाली जा रही थी। दोपहर करीब तीन बजे रायसर थाना इलाके के ताला जोहड़ा के पास कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। रैली में मौजूद साधुराम जाट की ओर से रायसर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
साभार अमर उजाला
जयपुर
हिंदू रणभेरी रैली पर पत्थरबाजी, मची अफरा-तफरी, पुलिस ने 12 युवकों को किया गिरफ्तार
- 27 Mar 2023