पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर एक नई वेब सीरीज धूप की दीवार के ट्रेलर को लेकर उबाल आया हुआ है. इस वेब सीरीज का 25 जून को प्रीमियर हो रहा है. इस वेब सीरीज में पाकिस्तानी एक्टर अहद रजा मीर और सजल अली मुख्य भूमिका में हैं. वेब सीरीज का थीम भारत और पाकिस्तान के तल्ख रिश्तों के बीच पनपी एक प्रेम कहानी का है.
मनोरंजन
हिंदू लड़के-मुस्लिम लड़की का अफेयर, नाराज पाकिस्तानी यूजर्स,
- 21 Jun 2021