बंजारा हिल्स (हैदराबाद) में एक पब में चल रही रेव पार्टी में ड्रग्स छापेमारी में अभिनेता कोनिडेला नागेंद्र (नागा) बाबू की बेटी/अभिनेत्री निहारिका समेत लगभग 144 लोग हिरासत में लिए गए हैं। छापेमारी में कोकेन के 5 पैकेट बरामद किए। हिरासत में लिए गए लोगों में बिग बॉस तेलुगु विजेता राहुल सिप्लीगंज और कई राजनेताओं के बच्चे शामिल हैं।
मनोरंजन
हैदराबाद में रेव पार्टी से अभिनेत्री निहारिका समेत 144 लोग हिरासत में लिए गए
- 04 Apr 2022