Highlights

DGR विशेष

हादसे के बाद जागे, लिया कड़ा निर्णय ... सभी हॉस्पिटल्स की होगी जांच

  • 12 Nov 2021

30 नवंबर तक फायर ऑडिट नहीं तो रद्द हो सकते हैं लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन
भोपाल। आखिरकार जिम्मेदार देर से ही सहीं, लेकिन जाग जरूर गए हैं। इसलिए भोपाल के हमीदिया कैम्पस में कमला नेहरू बिल्डिंग में आग लगने की घटना के बाद मध्यप्रदेश के उन हॉस्पिटल या नर्सिंग होम की मुश्किलें बढऩे वाली हैं, जिन्होंने अब तक फायर ऑडिट नहीं कराया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के पीएस (प्रमुख सचिव) मनीष सिंह ने इसकी रिपोर्ट मांगी है। यदि 30 नवंबर तक फायर ऑडिट नहीं होता है, तो हॉस्पिटल के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन खत्म किए जा सकते हैं। 57 फायर इंजीनियर हकीकत देखेंगे।
सिंह ने प्रदेश के सभी कलेक्टर, निगम कमिश्नर, ष्टरूह्र और विभाग के संयुक्त संचालकों से रिपोर्ट मांगी है। लेटर में इन नियमों का हवाला दिया गया है
ये फायर ऑडिट के दायरे में
हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, जिनका भूतल या ज्यादा तलों पर निर्मित एरिया 500 वर्ग मीटर से अधिक है। ऊंचाई 9 मीटर से ज्यादा है। इनमें जरूरी फायर उपकरण होने चाहिए।
नियमों के तहत यह होना चाहिए
हॉस्पिटल संचालकों को 3 साल का अनुभव और योग्य फायर ऑफिसर नियुक्त करना है। साथ ही हर साल 30 जून तक फायर ऑडिट रिपोर्ट देना जरूरी है।
30 नवंबर तक गूगल शीट पर देना होगी जानकारी
सिंह ने कलेक्टर समेत निगम कमिश्नर, संयुक्त संचालक और ष्टरूह्र को निर्देश दिए हैं कि हॉस्पिटल, नर्सिंग होम या होटल संचालकों द्वारा वार्षिक फायर ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की जा चुकी है, तो उनकी जानकारी गूगल शीट पर दी जाए। साथ ही जिन्होंने ऑडिट नहीं कराया है, उनकी रिपोर्ट भी 30 नवंबर से पहले फायर ऑडिट रिपोर्ट प्राप्त कर गूगल शीट पर दी जाए।
वरना ये कार्रवाई होगी
सिंह ने कहा है कि निर्देश के बाद भी हॉस्पिटल या नर्सिंग होम फायर ऑडिट रिपोर्ट नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। यानी उनके लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन भी रद्द हो सकते हैं।
हमीदिया की बिल्डिंग में लगी आग से लिया सबक
भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल कैम्पस स्थित कमला नेहरू में 8 नवंबर की रात में आग लग चुकी है। इसमें अब तक करीब 13 बच्चे दम तोड़ चुके हैं। हालांकि, मैनेजमेंट 4 मौत की पुष्टि आग लगने की वजह से कर रहा है। जांच में सामने आया कि बिल्डिंग में आग बुझाने के इंतजाम नहीं थे। बिल्डिंग की कई साल से फायर ऑडिट एनआसी भी नहीं ली गई थी। भोपाल के करीब 80 हॉस्पिटल और नर्सिंग होम बिना फायर ऑडिट के ही चल रहे हैं।