इंदौर। शहर में दिन पर दिन लोग हादसो के शिकार होते जा रहे है,जिसकी मुख्य वजह सडकों मे पाये जाने वाले गड्ढो के साथ साथ जल्दबाजी और यातायात नियमो का पालन ना करना भी हैं।
हादसो को रोकने के लिये अब पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गए हैं,और अब इस कार्य के लिये शहर के एसपी ने कमान सम्भाल ली है।और अब इनके द्वारा शहर के हर ब्लैक स्पॉटस का निरिक्षण किया जायेगा,जिसमे ये पता लगाया जायेगा की किस पॉइंट पर ज्यादा हादसे हो रहे हैं,इनकी वजह क्या है,इसके साथ ही नियम तोड़ने वालो के लायसेंस भी निरस्त किये जायेंगे।एडीजी जनार्दन ने पन्द्रह दिनो मे सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करने को कहा।उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओ से आमजन को बचाने के लिये शीघ्रता से सड़को के गड्ढों की मरम्मत करवायी जाये।और स्कूल शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग को कहा कि स्काऊटस,एनसीसी के विधार्थियो के लिये प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाये।क्युंकि विदयर्थियो को यातायात संबंधी प्रशिक्षण देने से हादसो मे कमी आ सकती है।शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो पर तत्काल कार्यवाही की जाये और लायसेंस निरस्त करने मे भी लापरवाही ना की जाये।