Highlights

इंदौर

हादसे में घायल महिला इंजीनियर ने भी मौत, 5 दिन पहले पिता ने तोड़ा था दम

  • 27 Jan 2024

इंदौर। सुपर कॉरिडोर स्थित टीसीएस कंपनी के चौराहा पर 5 दिन पहले हुए सडक़ हादसे में घायल हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर मेघा मालवीय (25) की शुक्रवार को मौत हो गई। वह गंभीर घायल थी। उसका एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस हादसे में उनके पिता सुनील (53) की भी मौत हो चुकी है। उन्होंने घटनास्थल पर दम तोड़ा था। दोनों उज्जैन के रहने वाले थे। मेघा टीसीएस कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर स्कूटी से सुनील मालवीय (53) अपनी इंजीनियर बेटी मेघा को ञ्जष्टस् कंपनी में छोडऩे जा रहे थे। इसी दौरान चौराहे पर इनोवा कार (रूक्क09 ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इससे पिता सुनील (53) की घटनास्थल पर मौत हो गई। इंजीनियर बेटी मेघा (25) घायल हो गई। मेघा का अरबिंदों लाया गया, जहां से बॉम्बे हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया था। बाद में एमवाय में भर्ती कराया जहां शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।
घटना स्थल पर जिस इनोवा कार ने टक्कर मारी थी, वह इंद्रेश मिश्रा के नाम पर है। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर उनके घर का पता 89 शुभम पैलेस बता रहा है। बताया जाता है कि स्कूटी सवार पिता-पुत्री के अलावा कार से एक बाइक सवार युवक भी टकरा गया था। घटना में इस युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं कर सकी है जबकि पांच दिन हो गए हैं।
सिग्नल नहीं होने से चौराहे पर होते हैं हादसे
टीसीएस चौराहे पर वाहनों की आवाजाही अधिक बनी रहती है। जहां हादसा हुआ वह ञ्जष्टस् के अंदर वाला चौराहा है। ट्रैफिक सिग्नल भी नहीं है। इस कारण वाहन चालक एक-दूसरे के सामने आ जाते हैं। स्पीड ज्यादा होने पर वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। पहले भी चौराहे पर हादसे हो चुके हैं। कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि चौराहे पर सुरक्षा के लिहाज से ट्रैफिक सिग्नल लगना चाहिए।