Highlights

इंदौर

हिन्दू विरोधी घटनाओं के विरोध में चेतावनी ज्ञापन

  • 20 Aug 2021

इंदौर। इंदौर में लगातार हो रही हिन्दू विरोधी घटनाओं, दरगाहों एवम मस्जिदों के नाम पर लैंड जिहाद, हिंदू माता-बहनों से अश्लीलता-छेड़छाड़ और लवजिहाद की बढ़ती घटनाओं,  हिंदुओं के साथ बढ़ती हुई मॉबलीचिंग, हिंदुओ के मंदिरों पर तोड़-फोड़, बंबई बाजार में वाल्मीकि समाज की बच्चियों से बीच-बाजार छेडछाड़ व मॉबलीचिंग, नायता मुंडला में भारत माता की जय बोलने पर तलवार-चाकू से हमला एवम महिलाओं के कपड़े फाडऩे के बाद भी प्रशासन द्वारा  वर्ग विशेष का मौन सरंक्षण किए जाने पर कड़ा विरोध एवम्ं दोषियों पर त्वरित कार्यवाही हेतु चेतावनी ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय पर दिया गया।  
तन्नू शर्मा, विभाग सयोजक, बजरंग दल इंदौर महानगर ने बताया कि समस्त हिन्दू समाज और विश्व हिंदू परिषद इस ज्ञापन के माध्यम से यह चेतावनी देता है की कोई भी व्यक्ति संप्रदाय, देश के संविधान से ऊपर नहीं है। संविधान की मूल भावना को तथा देश की अखंडता व संप्रभुता को खतरे में डालने वाले किसी भी कृत्य को कठोरता के साथ रोका जाए अन्यथा बहन-बेटियों के सम्मान में लवजिहाद और लैंडजिहाद के विरुद्ध समस्त हिन्दू समाज और विश्व हिंदू परिषद को मैदान में उतरना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी व जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।