Highlights

मनोरंजन

हैप्पी बर्थ डे सनी देओल - करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं सनी

  • 19 Oct 2022

'यह ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है तो वह उठता नहीं उठ जाता है...' और 'तारीख पर तारीख... तारीख पर तारीख' जैसे दमदार डायलॉग्स दर्शकों को देने वाले अभिनेता सनी देओल आज 64 साल के हो गए हैं। सनी देओल की गिनती बॉलीवुड में एक्शन हीरो में होती हैं। उनकी फिल्मों में शानदार एक्शन न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को गदर एक प्रेम कथा, इंडियन, घायल, घातक, बॉर्डर, बेताब जैसी हिट फिल्में दी हैं, जिसमें शानदार कहानी के साथ ढेर सारा एक्शन भी मौजूद है। इन फिल्मों से अभिनेता ने करोड़ों रुपये भी कमाए हैं। आइए आपको उनकी नेटवर्थ बताते हैं। 
सनी देओल ने हिंदी सिनेमा में साल 1982 में आई फिल्म 'बेताब' से कदम रखा था, जिसमें उन्होंने अमृता सिंह के साथ स्क्रीन शेयर की। बॉलीवुड में शानदार काम करने के बाद अभिनेता ने राजनीति में कदम रखा और यहां भी छा गए। उन्होंने साल 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गुरदासपुर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे।
सनी देओल 80 के दशक में हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और कुछ ही समय में उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी। 90 के दशक में उनका करियर पीक पर था और तब वह एक फिल्म के लिए लगभग 90 लाख रुपये चार्ज करते थे। फिल्म बॉर्डर के लिए उन्होंने इतनी ही फीस ली थी। वहीं, आज के समय में उनकी फीस बढ़कर 5 से 6 करोड़ हो गई। फिल्म 'चुप' के लिए सनी देओल ने 6 करोड़ रुपये लिए थे। 
साभार अमर उजाला