Highlights

मनोरंजन

हैप्पी बर्थडे कृति सेनन

  • 27 Jul 2022

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। 27 जुलाई 1990 को दिल्ली में जन्मीं कृति सेनन ने आज बॉलीवुड में अपने दम पर अपने लिए एक अलग और बड़ा मुकाम बना लिया है। कृति सेनन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वो अपनी एक्टिंग से फैन्स का दिल जीत लेती हैं। कृति सेनन के खाते में भले ही आज कई बड़ी फिल्में शुमार हैं, लेकिन सिनेमाई दुनिया के लिए उनका ये सफर आसान नहीं था। जन्मदिन के खास मौके पर आपको बताते हैं कृति सेनन के बारे में कुछ खास बातें..
रैंप वॉक के बाद रो पड़ी थीं कृति
कृति सेनन ने अपने करियर को बुलंदी पर ले जाने के लिए काफी मेहनत की है। एक्टिंग के अलावा कृति ने मॉडलिंग भी की है और ये किस्सा उनके पहले रैंप वॉक से जुड़ा है। बताया जाता है कि पहले रैंप वॉक के दौरान कृति सेनन रो पड़ी थीं। दरअसल एक इंटरव्यू में कृति सेनन ने अपनी पहली रैंप वॉक का जिक्र किया था, जिस में उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपने पहले रैंप वॉक पर कुछ गलती कर दी थी, जिसके बाद उन्हें करीब अन्य 20 मॉडल्स के बीच कोरियोग्राफर से काफी डांट पड़ी थी। डांट की वजह से कृति इमोशनल हो गईं और रो पड़ी थीं। बताया जाता है कि इसके बाद उन्हें मां ने समझाया था कि जिस पेशे में तुम हो, तुम्हें बहुत मजबूत होना पड़ेगा।
स्मोकिंग नहीं करती हैं कृति सेनन
फिल्म बरेली की बर्फी में कृति के किरदार को स्मोक करते हुए दिखाया गया था। ऐसे में फिल्म से जुड़े एक इवेंट के दौरान एक सवाल पर कृति ने कहा था, 'मैं स्मोकिंग नहीं करती हूं, मैं एंटी स्मोकर हूं, लेकिन फिल्म के लिए मुझे ऐसा करना पड़ा था। मुझे पहली बार स्मोकिंग करने के बाद भी पसंद नहीं आया था। लेकिन फिल्म के लिए मैंने किया, मैं सिर्फ माउथ फैग नहीं करना चाहती थी, क्योंकि जो स्मोकर्स हैं, उन्हें एक झटके में समझ आ जाता कि ये स्मोक नहीं करती है।'