शिमला। हिमाचल में बर्फबारी वाले इलाकों में सड़कों पर यातायात बाधित नहीं होगा। सड़कों पर बर्फ न जमे, इसके लिए लोक निर्माण विभाग कैल्शियम क्लोराइड ब्राइन सॉल्यूशन की मदद लेगा। शिमला में इसका पहला प्रयोग होगा। लाखों रुपये की इस मशीन को शिमला में स्थापित किया जा रहा है। इसके सफल प्रयोग के बाद इसे अन्य बर्फीले क्षेत्रों में भी स्थापित किया जाएगा। हिमाचल में आमतौर पर दिसंबर से बर्फ पड़नी शुरू हो जाती है। यह बर्फ फरवरी महीने तक रहती है। हालांकि दिसंबर, 2023 में बर्फबारी नहीं हुई है लेकिन जनवरी में बर्फबारी की संभावना है। इसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग तैयारियों में जुटा है।
शिमला में यह मशीन आरटीओ कार्यालय के बाहर स्थापित की जा रही है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सोमवार को इस मशीन का उद्घाटन करेंगे। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता ने बताया कि मशीन में बर्फ पिघलाने का कैमिकल तैयार होगा। इस कैमिकल को पिकअप के माध्यम से बर्फीले क्षेत्रों की सड़कों तक पहुंचाया जाएगा। जैसे-जैसे बर्फबारी का मौसम बनेगा, उससे पहले सड़कों पर इसका पहला छिड़काव किया जाएगा। इससे सड़क पर बर्फ नहीं टिकेगी। जिन सड़कों पर बर्फ जम गई है, ये स्लूशन पांच मिनट के भीतर बर्फ पिघला देगा।
शिमला। जिला शिमला के रोहडू, रामपुर, कोटखाई, चौपाल, जुब्बल, खड़ापत्थर, नारकंडा और कुल्लू, मनाली के अधिकांश एरिया, जिला लाहौल स्पीति, चंबा के पांगी, भरमौर, सिरमौर के ऊपरी क्षेत्र में बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है।
साभार अमर उजाला
शिमला
हिमाचल में अब सड़कों पर नहीं टिकेगी बर्फ, सुचारु रहेगा यातायात
- 08 Jan 2024