इंदौर। होम्योपैथी चिकित्सा हर बीमारी के इलाज में कारगर है। प्राचीन इस चिकित्सा पद्धति के कोई साइड इफेक्ट नहीं है। बीते सालों में तत्कालीन सरकार ने इस पद्धति को बढ़ावा नहीं दिया जो विडम्बना है। इंदौर में होम्योपैथी का ऑउटलेट शुरू होना और हेल्थ समिट के नाम सभी होम्योपैथिक डॉक्टरों को एकजुट होना दशार्ता है। आज के दौर में होम्योपैथिक इलाज की आवश्यकता बनी हुई है। मामले में सरकार इस क्षेत्र में हरसंभव बढ़ावा देगी।
यह बात केंद्रीय पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, वन, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को इंदौर में कही। उन्होंने यहां बर्नेट होम्योपैथी प्रा. लि. के न्यू पलासिया स्थित ऑउटलेट का शुभारंभ किया। उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर नितिष कुमार दुबे को होम्योपैथिक चिकित्सा में विश्व स्तरीय आयाम देने के मामले में व नए वेंचर को लेकर बधाई दी साथ ही कहा कि वे मेडिकल एनालिसिस में विश्वास रखते हैं। उनका विजन सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले होम्योपैथिक समाधान उपलब्ध कराएगा। पिछला साल दुनियाभर में सभी के लिए कठिन रहा है। अब सकारात्मकता के साथ आगे बढऩे का समय है। दोपहर को मंत्री चौबे होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित होम्योपैथिक हेल्थ समिट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा को और बढ़ावा दिया जाएगा।
अनुभव लेने के बाद हुआ विश्वास- वनमंत्री विजय शाह
वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने कहा कि मुझे पहले होम्योपैथी चिकित्सा पर इतना विश्वास नहीं था लेकिन कुछ अनुभव मिलने के बाद महसूस हुआ कि यह बहुत ही अच्छी चिकित्सा पद्धति है जिसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने ह्यहेल्थ समिटö और होम्योपैथी चिकित्सा की तारीफ की और भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार इंदौर स्वच्छता में देश में चार बार अव्वल रहा, वाटर प्लस व वैक्सीनेशन में परचम लहराया है, अब वे मप्र सरकार की ओर से होम्योपैथी चिकित्सा को नंबर वन बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे। क्रिकेटर श्री संत ने कहा कि मुझे इंदौर से बहुत लगाव है और होम्योपैथी चिकित्सा में विश्वास रखते हैं। मप्र में होम्योपैथी चिकित्सा को बढ़ावा मिलना चाहिए। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने भी ह्यहेल्थ समिटö व होम्योपैथी चिकित्सा को कारगर बताते हुए प्रशंसा की।
इंदौर
होम्योपैथिक हेल्थ समिट में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ... हर बीमारी के इलाज में कारगर होम्योपैथी चिकित्सा सरकार इस क्षेत्र में हरसंभव बढ़ावा देगी
- 02 Oct 2021