इंदौर। खुडैल इलाके में रहने वाले एक हार्डवेअर व्यापारी का शव सोमवार को उनकी दुकान के अंदर फंदे पर लटका मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यहां शव को एमवाय पहुंचाया। खुड़ैल पुलिस के मुताबिक विक्की (26) पुत्र कैलाश चौहान की अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर चौहान इंटरप्राइजेस नाम से दुकान है। विक्की ने यहीं जाकर फांसी लगा ली। विक्की हार्डवेअर का व्यापार करते थे।
चचेरे भाई ने बताया कि सुबह वह कस्टमर को सीमेंट की डिलीवरी करने का कहकर घर से निकले थे। काफी देर तक नहीं आए तो लगा कि वे दुकान पर हैं। लेकिन विक्की ने दोपहर में कस्टमर और कई लोगों के कॉल अटेंड नहीं किये। दोपहर में विक्की का एक दोस्त दुकान पर पहुंचा तो बाहर से शटर लगा था लेकिन ताला खुला था। यह देख दोस्त ने अंदर झांककर देखा तो विक्की फंदे पर लटका मिला।
विक्की अपने पिता का इकलौता बेटा था। उसकी पांच साल पहले बड़ी धूमधाम से शादी हुई थी। परिवार में दो बच्चे हैं। वहीं संयुक्त परिवार में चाचा और अन्य लोग भी साथ रहते हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि सुबह सबसे अच्छे से बात करके दुकान के लिये निकले थे। लेकिन उसके बाद उन्हें जानकारी नहीं।
विक्की के मोबाइल में लॉक मिला है। वहीं मौके पर किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। परिवार के मुताबिक विक्की पर कर्ज जैसी बात भी नहीं थी। पुलिस के मुताबिक परिवार से विक्की का मोबाइल जब्त कर मामले में जांच की जाएगी।
इंदौर
हार्डवेअर व्यापारी ने की खुदकुशी
- 29 Aug 2023