Highlights

खेल

हार्दिक के ऑलराउंड प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस की सीजन में चौथी जीत, राजस्थान को हराया

  • 15 Apr 2022

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया है। नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने 37 रन से जीत हासिल की। यह उसकी इस सीजन में चौथी जीत है और वह अब आठ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गई है। गुजरात के 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम नौ विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई और मैच गंवा बैठी। गुजरात की तरफ से हार्दिक पांड्या ने तीनों क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी में 87 रन की नाबाद पारी खेली और फिर एक रन आउट करने के साथ-साथ एक विकेट भी लिया। 
गुजरात के 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर ने तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि राजस्थान ने दूसरे ही ओवर में 28 के स्कोर पर देवदत्त पडिक्कल का विकेट गंवाया। उनके आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन वह भी आठ रन बनाकर आउट हुए। दूसरी तरफ से जोस बटलर ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि बटलर अगली ही गेंद पर फर्ग्यूसन की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
साभार अमर उजाला