दुबई। टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले जाने वाले मैच को लेकर टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है। इस मैच में भारत का सब कुछ दांव पर लगा है। भारतीय टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे यह मुकाबला हार हाल में जीतना होगा। दोनों टीमों के बीच 31 अक्तूबर को यह मैच दुबई में खेला जाएगा। भारत टी-20 विश्व कप में आज तक न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता नहीं है। इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की टीम इंडिया को हर हाल में इतिहास रचना होगा। कीवी टीम के खिलाफ होने वाले इस मैच में हार्दिक पांड्या को जगह मिलेगी या नहीं इस पर बहस जारी है। बीते दिन अभ्यास के दौरान वह गेंदबाजी करते नजर आए और वह फिट लग रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाल मचाने के लिेए मेंटोर धोनी ने उन्हें कुछ स्पेशल बैटिंग टिप्स भी दिए।
खेल
हार्दिक ने ली धोनी से स्पेशल क्लास

- 29 Oct 2021