नई दिल्ली। होली पर्व में महज एक दिन शेष हैं। इस पर्व में शरीक होने के लिए पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेन में भीड़ उमड़ पड़ी है। रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हर यात्री इस कोशिश में है कि किसी तरह ट्रेन के अंदर जाने का उसे मौका मिल जाए। आलम यह है कि पूर्वांचल दिशा जाने वाली हर ट्रेन दिल्ली के स्टेशनों से ही ठसाठस भरकर रवाना हो रही है। किसी ट्रेन में आरक्षित बर्थ उपलब्ध नहीं है। लिहाजा कई लोग अनारक्षित कोच में ही सफर करने को मजबूर हैं।
स्टेशन जुटी यात्रियों की भीड़
दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों भीड़ उमड़ पड़ी है। होली पर्व पर स्टेशन पहुंचने वालों की एक ही इच्छा है कि वह इस पर्व को अपने परिवार के साथ मिलजुल कर मनाएं। हालांकि, उनकी राह बेहद ही कठिन है। 15-20 घंटे का सफर हजारों लोगों को बैठकर पूरा करने की मजबूरी है। कोच के गेट से लेकर शौचालय के नजदीक तक की जगह खाली नहीं रहती। यह नजारा पूर्वांचल दिशा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में ही नहीं, सभी नियमित ट्रेनों में है। इन ट्रेनों के सभी श्रेणी के कोच फुल है। यहां तक कि वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है।
साभार अमर उजाला