इंदौर। अब शहर के बाहर भी अपने वाहन से जा रहे हैं, तो हेलमेट व सीट बेल्ट चैक कर लें। ऐसा न करने पर आपके खिलाफ जुमार्ने की कार्रवाई की जा सकती है। यदि आप बिना हेलमेट पाए जाते हैं, तो जुमार्ना लगेगा, जबकि सीट बेल्ट न पहने मिलने पर तीन गुना तक का जुमार्ना भुगतना पड़ सकता है। इस तरह की कार्रवाई यातायात विभाग द्वारा शहर के बाहरी क्षेत्रों और नाकों से गुजरने वाले वाहनों पर शुरू होने जा रही है।
फिलहाल दीपावली के त्योहार के पहले ही कार्रवाई की तैयारी कर ली थी। यातायात विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस पूरी तरह तैयार है। अब तक ट्रैफिक पुलिस शहर के भीतरी हिस्सों में ही हेलमेट, सीट बेल्ट, बिना लाइसेंस व यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करती थी, लेकिन शहर के बाहरी क्षेत्रों, हाईवे, बायपास और विभाग के नाकों से गुजरने वाले वाहन चैकिंग से बच जाते थे। अब यहां भी सख्ती से करवाई होगी।
हेलमेट की चेकिंग भी
यातायात विभाग के मुताबिक यदि चार पहिया वाहन चालक चैकिंग के दौरान बिना सीट बेल्ट लगाए पाया जाता है, तो उस पर करवाई कर चालान काटा जाएगा। सख्ती करना जरूरी है, जिससे कि हादसों को रोका जा सके। यातायात विभाग ने लगातार बढ़ रहे हदसों के कारण सख्ती बढ़ाई है। हालांकि शहर में ऐसे क्षेत्र जहां दुर्घटनाएं अधिक होती हैं, वहां भी सख्ती बढ़ाई जाएगी। साथ ही तेज गति से वाहन चलाने वाले और खासकार बाइक चलाने वाले नाबालिगों को समझाइश देने के साथ ही, उनके परिजनों को हिदायत दी जाएगी।
इंदौर
हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर फिर होगी सख्ती, बढ़ते हादसों के चलते लिया निर्णय
- 09 Nov 2021