Highlights

इंदौर

हेलमेट वालों को फूल-चाकलेट, बिना हेलमेट घर भेजा

  • 19 Apr 2023

यातायात पुलिस का रोको टोको अभियान
इंदौर। शासन-प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस दोपहियवा वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक कर रही है। शहर में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। जो वाहन चालक हेलमेट लगाए हुए थे, उन्हें चाकलेट और गुलाब का फूल दिया, वहीं बिना हेलमेट वाहन चालकों को घर भेज दिया गया।
मंगलवार को अभियान का दूसरा दिन था। यातायात प्रबंधन की विभिन्न टीम को बंगाली चौराहे पर गोयल नगर में आने-जाने वाले चिह्नित 13 पाइंट पर तैनात किया गया था। टीम ने स्टॉपर्स, बैरिकेड्स, बैनर लगाए, माइक से अनाउंस कर टू व्हीलर चालकों से हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने की अपील की। टीम ने हेलमेट पहनने वालों को प्रोत्साहित किया। वहीं जो बिना हेलमेट के मिले उन्हें हेलमेट लगाने की समझाइश दी।
इस अभियान में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित रहवासी भी पाइंट पर पहुंचे। हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने वालों को चॉकलेट और फूल देकर प्रोत्साहित किया। जो बिना हेलमेट के घर से निकले उन्हें हेलमेट पहनने की हिदायत दी। हेलमेट पहनकर आए वाहन चालकों ने हमेशा हेलमेट पहनने का वादा किया। साथ ही बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को वापस घर भेजा गया और उनका नाम, गाड़ी नंबर की डिटेल भी ट्रैफिक पुलिस ने नोट की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में रोको-टोको अभियान प्राथमिकता से सतत चलाया जा रहा है।
तेज रफ्तार 20 वाहनों के चालान बनाए
यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा मंगलवार को सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद कुमार तिवारी के साथ सूबेदार सुमित बिलोनिया, सूबेदार भागीरथ अहिरवार द्वारा नर्मदापुरम चौराहा रोड पर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की।  कार्यवाही के दौरान तय सीमा अधिक गति में वाहन चलाने वाले 20 चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 20 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया। साथ ही पुलिस ने वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत भी दी गई।