Highlights

होशंगाबाद

होशंगाबाद में सुदखोर के खिलाफ पहला प्रकरण

  • 07 Dec 2021

6 हजार रु. के बदले मांग रहा 35 हजार, एक साल बाद लौटा तो की मारपीट
होशंगाबाद। मप्र में बगैर लाइसेंस ब्याज का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई का शिकंजा कस लिया है। होशंगाबाद में पुलिस ने सुदखोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में सिवनी-मालवा थाने में एक सुदखोर पर कार्रवाई हुई है। होशंगाबाद जिले में सुदखोरों पर यह पहली स्नढ्ढक्र है।
सुदखोर आदित्य बडग़ुर्जर पिता ओमप्रकाश बडग़ुर्जर (30) निवासी भमेड़ी के खिलाफ मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियिम 1937, मारपीट, अड़ीबाजी, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी सुदखोर फरियादी से 6 हजार रुपए के बदले ब्याज सहित 35 हजार रुपए मांग रहा था।
जानकारी मुताबिक फरियादी गाजनपुर निवासी रामबनी बरखने (29) है। जो मंडीदीप में प्रायवेट नौकरी करता है। आरोपी आदित्य बडग़ुर्जर बगैर लाइसेंस ब्याज से रुपए उधार देता है। टीआई जितेंद्र सिंह यादव ने बताया फरियादी रामबनी ने एक साल पहले अपनी पत्नी की डिलेवरी के लिए आरोपी आदित्य बडग़ुर्जर से 6 हजार रुपए उधार लिए थे। कुछ दिन बाद रामबनी नौकरी करने मंडीदीप चला गया।
 दो दिन पहले गांव लौटने के बाद रामबनी आरोपी के घर पहुंचा। आरोपी आदित्य ने उससे उधार दिए रुपए ब्याज सहित 35 हजार रुपए मांगे। फरियादी ने कहा कि इतने रुपए कैसे और कितना ब्याज दर लगाया है। इस बात को लेकर दोनों में पहले बहस हुई। फिर आरोपी ने मारपीट की व गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने सिवनी मालवा थाने में आकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी आदित्य बडग़ुर्जर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 327, 342, 294, 506, 3/4 मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत केस दर्ज किया।
सुदखोरों पर होगी कार्रवाई
एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने बताया जिले में बगैर लाइसेंस ब्याज का धंधा करने वाले सुदखोर के खिलाफ कार्रवाई को विशेष कैंप लगाया जाएगा। अगर कोई मनमाना ब्याज लगाकर रुपए वसूलता है तो उन पर कार्रवाई होगी। पहली स्नढ्ढक्र सिवनी-मालवा थाने में दर्ज की गई है।