हाईकोर्ट से इंटर्नशिप कर रहे स्टूडेंट और दोस्त को पीटा
इंदौर। तुकोगंज स्थित हंस ट्रेवल्स के ऑफिस पर हाईकोर्ट में इंटर्नशिप कर रहे स्टूडेंट और उसके दोस्त के साथ मारपीट की गई। दोनों दोस्तों को पार्सल की बात पर कर्मचारियों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी। आरोपियों ने पार्सल की रसीद फाडऩे के बाद पार्सल भी फेंक दिया।
मामले में स्टूडेंट ने थाने आकर हंस ट्रेवल्स के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। तुकोगंज पुलिस के मुताबिक आकाश पुत्र प्रकाश दांगे निवासी शिवाजी नगर की शिकायत पर ढक्कन वाला कुआं स्थित हंस ट्रेवल्स के निखिल बघेल और एक अन्य साथी पर केस दर्ज किया गया है। आकाश दांगे ने बताया कि वह हाईकोर्ट से इंटर्नशिप कर रहा है। अपने दोस्त जैनिथ छबलानी को लेकर उसके भाई का पार्सल लेने शुक्रवार को वह हंस ट्रेवल्स के ऑफिस पहुंचा था। यहां निखिल बघेल मिला। उसे रसीद दिखाकर पार्सल मांगा। उसने कहा पार्सल बहुत दिनों से रखा हुआ है। इसके बदले में 5 सौ रूपए जुर्माना देना होगा। जब आकाश ने कहा कि इस तरह चेतावनी या बात कहीं लिखी नहीं है और ना ही रसीद पर इस बात का जिक्र है, तो वह रूपए किस बात के दे। इस पर निखिल ने विवाद किया। मौके पर निखिल का एक साथी भी आया उसने आकाश के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। बचाव करने आए दोस्त जैनिथ को भी पीटा। हाथ से रसीद लेकर फाड़ दी और पार्सल भी फेंक दिया। बाद में उन्होंने धमकाकर दोनों को वहां से भगा दिया। आकाश ने यह बात अपने सीनियर को बताई। वह मामले में तुकोगंज थाने पहुंचे। यहां हंस ट्रेवल्स के निखिल और अन्य पर केस दर्ज करा दिया।
इंदौर
हंस ट्रेवल्स पर पार्सल को लेकर मारपीट
- 18 May 2024