Highlights

कानपुर

हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या

  • 09 Nov 2021

कानपुर। हिस्ट्रीशीटर विजय सिंह के सिर पर हत्यारों ने तब तक लाठी-डंडों व ईंट से वार किए, जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं। उसके सिर की हड्डी चकनाचूर हो गईं। यह खुलासा सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ।
इससे स्पष्ट होता है कि आरोपियों का मकसद हत्या करना ही था। जूही के मिलिट्री कैंप कच्ची बस्ती निवासी विजय सिंह की शुक्रवार रात हत्या कर शव तीस फीट गहरे मेनहोल में फेंक दिया था। रविवार को परिजनों ने हत्यारोपियों को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया था। पुलिस ने सोमवार को विजय के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम से स्पष्ट हुआ कि सिर पर हमले से विजय कोमा में चला गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई।