Highlights

इंदौर

होस्टल और लायब्रेरी से चुराए दो लेपटाप जब्त

  • 27 Feb 2024

नाबालिग ने दिया था वारदात को अंजाम, खरीदार भी शिकंजे में
इंदौर। होस्टल और लायब्रेरी से लेपटाप चुराने वाले नाबालिग बदमाश को भंवरकुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने उक्त लेपटाप सिल्वर मॉल के दुकान संचाल को बेचा था, उसे भी सहआरोपी बनाया गया है। थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि 2 जनवरी को विद्या नगर स्थित होस्टल से छात्रा तथा पांच फरवरी को पिपलियाराव स्थित शासकीय लायब्रेरी से लेपटॉप चोरी की घटना सामने आई थी। इस  पर आरोपी के खिलाफ धारा 379 का केस दर्ज कर उसे पकडऩे मुखबीर सक्रिय किए थे। वहीं घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे थे। हुलिए के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा। उसने चोरी किए दोनों मोबाइल दुकानदार दीपक नावरिया निवासी कुलकर्णी का भट्टा को बेचना कबूला। पुलिस आरोपी से कड़ी पूूछताछ कर रही है।
1111111111111111
283 वाहन चालकों के लाइसेंस होंगे निरस्त
रेड लाइट का किया था उल्लंघन
इंदौर। सडक़ दुर्घटना में कमी लाने ट्रेफिक पुलिस ने कई प्रमुख चौराहों पर आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम) स्थापित किया है। इसी तारतम्य में आदतन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की सूची तैयार की गई है जिसमें ऐसे 283 वाहन हैं जिनके 6 माह में पांच या पांच से अधिक बार रेड लाइट का उल्लंघन किया गया है। उक्त सूची में ऐसे भी वाहन चालक हैं जिन्होंने 16 से 25 बार नियमों का उल्लंघन किया है। जिसमें 1 वाहन चालक ने 25, 15 से 20 बार, 7 वाहन चालक ने 13 बार, 2 वाहन चालक ने 12 बार, 10 वाहन चालक ने 11 बार, 10 वाहन चालक ने 10 बार, 12 वाहन चालक ने 9 बार, 23 वाहन चालक ने 8 बार, 37 वाहन चालक ने 7 बार, 49 वाहन चालक ने 6 बार, 102 वाहन चालक ने 5 बार, 10 वाहन चालक ने 4 बार उल्लंघन किया है। ऐसे सभी वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन किए गए हैं। इन चालक को वाहन के बीमा का लाभ भी बीमा कंपनी द्वारा नहीं दिया जाएगा।
1111111111111
पत्नी पर मोगरी से हमला
इंदौर। तेजाजी नगर इलाके में पारिवारिक विवाद में गुस्साए पति ने पत्नी पर मोगरी से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक घायल महिला का नाम द्वारका पति दिनेश चौहान(30) निवासी ग्राम बधावा काटांफोड़ हाल मुकाम नायता मुंडला है। उसकी रिपोर्ट पर पति दिनेश चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति ने पूर्व में ननद से हुए विवाद को लेकर गालियां दी और मोगरी से मारपीट कर चोट पहुंचाई। जान से मारने की धमकी भी दी।