इंदौर। विजयनगर में एक स्टूडेंट बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरा। उसे गंभीर हालत में हॉस्टल के दो कर्मचारी एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। पहले बताया गया कि वह होस्टल के डक से नीचे गिरा है। लेकिन होस्टल संचालकों ने बताया कि कि रात करीब ढाई बजे वह होस्टल से 100 मीटर की दूरी पर संदिग्ध हालत में गिरा पड़ा मिला। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक छात्र के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
पुलिस के मुताबिक अंबिकापुरी के कमला बॉयज होस्टल में रहने वाला सुरेश पुत्र लक्ष्मी जाटव एक बिल्डिंग से नीचे गिर गया। उसे गंभीर हालत में नजदीक ही बनी गल्र्स होस्टल के कर्मचारी सुशील एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। जबकि कमला बॉयज होस्टल के संचालक आकाश खंडेलवाल का कहना है कि वह होस्टल से घूमने निकला था। होस्टल के आगे ही एक कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग पर चढऩे के प्रयास में वह नीचे गिरा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।
हॉस्टल के लोगों ने बताया कि सुरेश मूल रूप से नरसिंहपुर का रहने वाला है। परदेशीपुरा में उसके रिश्तेदार रहते हैं। वह कई माह से होस्टल में रह रहा है। धन ट्राइडेंट सेंटर में जॉब करने के साथ ही वह पढ़ाई भी कर रहा है। सुरेश के दोनों पैर और सिर में गंभीर चोट आई है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक छात्र फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है।
इंदौर
होस्टल की तीसरी मंजिल से गिरा छात्र, गंभीर
- 07 Sep 2023