कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में 18 वर्ष का एक छात्र स्वप्नदीप कुंडू ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरकर अपनी जान गंवा दी। अपनी मृत्यु से पहले उसने बार-बार कहा कि "मैं गे (समलैंगिक) नहीं हूं।" पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। मृतक का शव बालकनी से गिरने के बाद नग्न अवस्था में मिला था। कुंडू की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को एक पूर्व छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी सौरभ चौधरी ने पहले 2022 में जादवपुर विश्वविद्यालय से गणित में एमएससी पूरी की थी, लेकिन वह हॉस्टल में ही रह रहा था। आपको बता दें कि स्वप्नदीप प्रथम वर्ष का छात्र था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सौरभ चौधरी ने रैगिंग की घटना में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302/34 के तहत आरोप लगाए गए हैं। उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
नदिया जिले के हंसखली के स्वप्नदीप कुंडू बंगाली भाषा में बैचलर ऑफ आर्ट्स के छात्र थे। वह बुधवार आधी रात को हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिर गए।
तेज आवाज सुनकर जब छात्र मौके पर पहुंचे तो उन्होंने स्वप्नदीप को खून से लथपथ पाया। उन्हें इलाज के लिए केपीसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां गुरुवार सुबह 4:30 बजे उनकी मौत हो गई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान