झाबुआ। झाबुआ के गर्ल्स कॉलेज हॉस्टल में बीए की छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला। इस पर परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए हॉस्टल में हंगामा कर दिया। कलेक्टर नेहा मीना ने छात्रा की मौत की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
एएसपी प्रेमलाल कुर्वे ने बताया, ह्यगुरुवार देर शाम 20 साल की रक्षा चोपड़ा का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला। वह शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय में बीए थर्ड ईयर में थी। कंजावानी तहसील के रानापुरने की रहने वाली थी। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त किया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।ह्ण
कलेक्टर ने एसडीएम एसएन दरों को जांच सौंपी है। एसडीएम एक महीने के भीतर रिपोर्ट देंगे। इधर, संभाग आयुक्त ने हॉस्टल इंचार्ज सविता भूरिया को सस्पेंड कर दिया है।
दूसरे कमरे में सोने का कहकर गई थी
साथी छात्राओं ने बताया, ह्यबुधवार रात तक रक्षा साथ थी। उसका व्यवहार सामान्य था। रात करीब साढ़े? 12 बजे उसने कहा कि दूसरे कमरे में सोने के लिए जा रही हूं। वो कमरे से चली गई। सुबह देर से उठती थी और नाश्ता भी नहीं करती थी। ऐसे में उसके नहीं होने के बारे में किसी को पता नहीं चला।
दोपहर में जब हॉस्टल इंचार्ज सविता भूरिया आईं तो उन्होंने रक्षा के बारे में पूछा लेकिन किसी को पता नहीं था। इसके बाद वो पढ़ाने चली गईं। साढ़े तीन बजे अधीक्षक और छात्राएं हॉस्टल लौटे तो रक्षा कहीं नहीं दिखी। इसके बाद हर कमरे में तलाश शुरू की गई। स्टडी रूम का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की खोलकर देखा तो दीवार से सटकर रक्षा का शव लटका दिखाई दिया।ह्ण
साथी छात्राओं और परिजन से पूछताछ
जानकारी मिलते ही टीआई आरसी भास्करे, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त निशा मेहरा सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे।
पुलिस का कहना है कि छात्रा के रूम और उसके सामान की तलाशी ली जा रही है। अन्य छात्राओं से भी पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल, परिवार वाले कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है।
झाबुआ
हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला छात्रा का शव,हंगामा, परिजन ने जताई हत्या की आशंका; मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
- 20 Jul 2024