स्टूडेंट्स से पूछताछ के बाद दर्ज किए बयान, नहीं मिले रैगिंग के पुख्ता सबूत
इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के के होस्टल में एक जूनियर स्टूडेंट ने कुछ सीनियर स्टूडेंट्स पर परेशान का आरोप लगाया है। जूनियर छात्र ने इसकी शिकायत त्रष्ट की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर की थी।
इस मामले में संज्ञान लेते हुए डिपार्टमेंट में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कमेटी सदस्यों ने पूरे मामले में 70 से ज्यादा होस्टल स्टूडेंट्स से पूछताछ की और बयान लिए फिलहाल रैगिंग की ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।
डिपार्टमेंट के होस्टल में रहने वाले सेकंड ईयर के स्टूडेंट ने यूजीसी की एंटी रैगिंग कमेटी को गोपनीय शिकायत की। जिसमें उसने बताया कि सीनियर उसे परेशान करते हैं। शिकायत में उससे सामान लाने, काम करवाने जैसे बिंदु शामिल हैं। शिकायत के बाद डिपार्टमेंट में एंटी रैगिंग कमेटी ने होस्टल के सेकंड और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स को पूछताछ के लिए बुलाया था।
70 से ज्यादा स्टूडेंट्स से की पूछताछ पर नहीं मिला कुछ
कई घंटों तक चली इस बैठक में होस्टल के 70 से ज्यादा स्टूडेंट्स को पूछताछ के लिए बुलाया। सभी से अलग-अलग पूछताछ की गई। इन स्टूडेंट्स के बयान नोट किए गए। मगर इसमें रैगिंग करने जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है। डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. संजीव टोकेकर ने बताया कि अगर ऐसी कोई बात सामने आती है, तो कार्रवाई की जाएगी।
तीन में से दो छात्र होस्टल से बाहर रहते हैं
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिन स्टूडेंट्स की शिकायत की गई है। उसमें दो स्टूडेंट होस्टल में नहीं रहते हैं। वे बाहर रूम लेकर रह रहे हैं। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि काफी स्टूडेंट्स कुछ वक्त पहले ही होस्टल में आए हैं। हालांकि इस मामले पर डिपार्टमेंट पूरी नजर बनाए हुए है।
इंदौर
होस्टल में रैगिंग की शिकायत, एंटी रैगिंग कमेटी ने की जांच
- 24 Feb 2022