Highlights

इंदौर

हॉस्पिटल में युवक की मौत, हंगामा

  • 15 Jan 2024

इंदौर। महू के चोरल डेम के पास दुर्घटना में घायल युवक की हॉस्पिटल में मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। हादसे के बाद युवक के हाथ में फैक्चर हुआ था, जिसके लिए परिजन उसे नगर के निजी हॉस्पिटल लेकर गए थे। वहां शनिवार को इलाज शुरू करने के कुछ देर बाद ही उसे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक के पिता ज्ञान सिंह बारिया ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि अस्पताल में उसके बेटे रवि बारिया को हैवी डोज दिया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। ऑपरेशन थिएटर में जाने के पहले हमने उसे बिस्किट भी खिलाएं और उसने अच्छे से बात भी की थी। डॉक्टरों की लापरवाही की चलते मेरे बेटे की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दुर्घटना के बाद रवि को परिजन महू के मध्य भारत अस्पताल लेकर गए थे। वहां से उसे प्रारंभिक उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया था। लेकिन परिजन उसे इंदौर ले जाने के बजाय शहर के निजी प्रशांति हॉस्पिटल लेकर आए। जहां पर डॉक्टर अश्विनी जायसवाल ने उसका इलाज शुरू कर शनिवार को उसका हाथ का ऑपरेशन निश्चित किया था। इसके लिए इंदौर के डॉक्टरों की टीम भी हॉस्पिटल पहुंची थी। ऑपरेशन थिएटर में शनिवार शाम 4 बजे उसे सीने में दर्द की हुआ, इसके कुछ देर बाद ही उसे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की सुचना मिलने पर देर रात मऊ एसडीएम विनोद राठौर भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर पूरे मामले की जांच करने का आश्वासन दिया। परिजनों ने उचित कार्रवाई की मांग की। रविवार को युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए इंदौर भेजा गया है। इंदौर में डॉक्टरों की विशेष टीम शव का पीएम करेगी।