इंदौर। बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेली देवी योग केन्द्र की मेजबानी में एयरपोर्ट रोड, बड़ा गणपति स्थित हंसदास मठ पर आज योग शिविर में हंसदास मठ के संस्कृत विद्यालय के बटुकों सहित 320 साधकों ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी दर्ज कराई। योगाचार्य रमेश मुरारका ने 21 प्रकार की ताली एवं हास्य योग का अदभुत प्रदर्शन भी किया, वहीं योग टेम्पल के योगाचार्य मनोज गर्ग एवं पुणे की तेजाश्री ने साधकों को योग की नियमित विधाओं का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर शिविर संयोजक किशोर गोयल ने सभी योग प्रेमी साधकों को प्रतिदिन योग साधना करने और यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही अपने आसपास स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने की शपथ दिलाई।
गत 8 दिसम्बर से हंसदास मठ पर चल रहे निशुल्क योग शिविर आज रविवार होने से 320 साधक शामिल हुए। साधकों के उत्साह को देखते हुए शिविर के आयोजकों ने 11 दिसम्बर से प्रतिदिन सुबह 6.45 से 7.45 बजे तक योग की नियमित कक्षाएं जारी रखने की घोषणा की। अब हंसदास मठ पर नियमित रूप से योग प्रशिक्षण की कक्षाएं जारी रहेंगी। शिविर के समापन अवसर पर हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज एवं पं. पवनदास महाराज भी उपस्थित थे, जिन्होंने योग के लिए हंसदास मठ को प्रतिदिन सुबह उपलब्ध कराने का संकल्प व्यक्त किया। इस मौके पर योगाचार्य रमेश मुरारका ने 21 तरह की तालियां और अन्य हास्य योग का प्रदर्शन कर साधकों को खूब हंसाया। अब यहां सोमवार से योग की नियमित कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी।
इंदौर
हंसदास मठ पर आज से योग की नियमित निशुल्क कक्षाएं, शिविर का हुआ समापन
- 11 Dec 2023