इंदौर। कनाडिय़ा पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो रइसजादों को पकड़ा है। दोनों नए साल के जश्न के लिए देवास से इंदौर लग्झरी गाड़ी में शराब लेकर आ रहे थे। इस दौरान पुलिस ने रोका तो शुरुआत में दोनों रौब झाडऩे लगे और नेताओं के नाम से पुलिस को कारवाई नहीं करने क ा दबाव बनाया। मामले में पुलिस ने एक नहीं सूनी और दोनों से पकड़ाई अग्रंजी शराब के साथ जिस कार में ला रहे थे उसे भी जब्त की।
दरअसल नए साल के जश्न के लिए जिला प्रशासन रात 11 बजे तक की ही अनुमती दी। लेकिन इससे कुछ रहिसजादे नाखुश है और वे फॉम हाउस पर पार्टी करने कि तैयारी में जुटे है। एसे में इन पर कार्रवाई के लिए पुलिस द्वार वाहनों को रोक चैकिंग कि जा रही है। इसी क्रम में कनाडिय़ा पुलिस को गुरुवार रात जानकारी मिली कि देवास से एक मॢसडीस गाड़ी में मंहगी शराब लाई जा रही है। सूचना पुलिस ने गौकूल नगर तिराहे पर चैकिंग लगाई । इसी दौरान वहां पुलिस को मॢसडीस कार जाते दिखी। पुलिस ने उसे रोका और चेकिंग की तो अंदर चालक सीट पर अमन पिता मुकेश गुप्ता और पास वाली सीट पर आदित्य पिता अनिल यादव दोनों निवासी संगम नगर बैठे थे। इनके पास से पुलिस ने करीब 12 बोटल अग्रेंजी शराब जिसकी कीमती रुपये से करीब 50 हजार अधिक की मिली। पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि नए साल के जश्न के लिए वे यह शराब देवास से ला रहे थे। क्योंकि वहां पर शराब काफी कम कीमत में मिलती है। उक्त मामले में पुलिस ने जब शराब जब्त करते हुए कार की भी जब्ती की कार्रवाई शुरू की तो दोनों पुलिस को रोब झाडऩे लगे और कई तरह के नेताओं के नाम बताकर बातकरने का दबाव बनाते रहे । मामले में पुलिस ने एक नहीं सूनी और कार्रवाई की।
इंदौर
हजारों की शराब के साथ पकड़ाए
- 31 Dec 2021