Highlights

इंदौर

हजारों युवाओं ने नशा न करने की शपथ ली

  • 19 Jun 2023

इंदौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अन्नू गेहलोत ने बताया पिछले कई दिनों से नशा मु क्ति अभियान चला रहा है उसी के क्रम में रविवार को परदेसीपुरा स्थित कनकेश्वरी सभाग्रह में इंदौर विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया ने कहा कि - नशे के खिलाफ बजरंग दल मैदान में है युवा देश का  भविष्य है उन्हें बजरंग दल किसी भी कीमत पर नशे की लत में नही आने देगा  समाज और मीडया हमारे इस आंदोलन में सहयोग दे रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे गन्नी चौकसे युवाओं को नशा न करने की एवम नशे के मादक पदार्थों से दूर रहने की  शपथ दिलाई
कार्यक्रम मुख्य अतिथि दिगम्बर जैन समाज के  अध्यक्ष महेंद्र जैन  अध्यक्षता डॉ अभिषेक शुक्ला ने की प्रकाश कृष्ण, सुभाष अग्रवाल रवि चौकसे, ऊतम बडिया जयेश मौर्य,योगेश प्रजापत, मनोज प्रदीप जी कुमावत काश हेडवे राहुल राठौड़ राजेंद्र शर्मा विनोद प्रजापत एवम बड़ी संख्या में प्रोफेसर, काउंसलर समाज प्रमुख  विद्यार्थी एवं युवावर्ग शामिल हुआ।