इंदौर। आबकारी विभाग की टीम ने स्कूटर सवार बदमाश को रोककर टीम ने जांच की तो उसके पास से बड़ी मात्रा में देशी शराब मिली। वह इस शराब की डिलेवरी देने जा रहा था। वहीं विभाग की टीमों ने अलग-अलग स्थानों से हजारों रुपए की शराब बरामद की।
सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि अलग अलग टीमों ने करीब 25 स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर हजारों रुपए कीमत की शराब बरामद की है। श्री खरे ने बताया कि आबकारी की टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्कूटर (एमपी 09यूटी 7499) से दो झोलों में शराब भरकर डिलेवरी देने जा रहा है इस पर टीम ने उससे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से करीब 325 पाव देशी शराब बरामद हुई। आरोपी योगेंद्र झिलवे निवासी आकाश नगर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिर तार किया गया।
इसी प्रकार आबकारी के संयुक्त दल ने महू,मालवा मिल, राजमोहल्ला,काछी मोहल्ला वृत्त के अलग अलग क्षेत्रों में एक साथ दबिश दी इस दौरान टीम ने करीब 10 स्थानों पर छापा मारा और करीब 17 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं दो अलग अलग स्थानों पर एक्टिवा और पल्सर (एमपी 47 एमजी 751&) को रोककर आरोपी नितिन पिता राजेंद्र चौहान तथा राजीव पिता दीपक वर्मा के पासे से टीम ने शराब जब्त की। गिरफ्त में आए बदमाशों से टीम पूछताछ कर रही है।
इंदौर
हजारों रुपए की शराब बरामद, स्कूटर से शराब की डिलेवरी करने वाला भी पकड़या
- 05 Sep 2023