Highlights

इंदौर

हजारों रुपए लेने के बाद भी नहीं पहुंचाया माल

  • 30 Dec 2021

इंदौर। पुलिस ने एक व्यापारी के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि 67 हजार रु. लेने के बाद भी व्यापारी ने माल नहीं पहुंचाया।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि फरियादी रविराज पिता प्यारेलाल राय निवासी आगर रोड उज्जैन हालमुकाम श्याम नगर इंदौर की शिकायत पर अजय निवासी खुशी इंटरप्राइजेज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का हेमा रोड केरियर नाम से एसआर कंपाउंड में कारोबार है। फरियादी रविराज ने उससे कुछ माल बुलवाया था जिसके बदले 67 हजार रु. उसके खाते में ट्रांसफर भी कर दिए थे। आरोपी ने पैसा लेने के बाद भी अब तक ना तो माल पहुंचाया न हीं पैसा लौटाया। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।