Highlights

इंदौर

हत्या के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, अंतिम यात्रा में फिर हंगामे की आशंका

  • 24 Mar 2022

इंदौर/महू। पिगडंबर में बुधवार को हुए विवाद के बाद क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हैं। यहां स्थानीय भाजपा नेता उदल सिंह चौहान के पुत्र सुजीत की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद एबी रोड पर करीब तीन घंटे तक हंगामा और चक्काजाम हुआ। सुजीत की अंतिम यात्रा आज गुरुवार को ग्यारह बजे निकाली जाएगी। ऐसे में प्रशासन और पुलिस मौके पर हैं और लोगों की गतिविधियों पर पर नजर रखे हुए हैं। वहीं आरोपितों पर भी प्रशासन और पुलिस ने सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी है।
गुरुवार सुबह एडीएम पवन जैन के नेतृत्तव में बड़ी संख्या में पुलिसबल महू के गूजरखेड़ा पहुंचा और यहां हत्या के मुख्य आरोपित राजा वर्मा के घरों को तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान करीब पांच जेसीबी मशीनें और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो लोगों को इसमें अब तक हिरासत में लिया गया है। वहीं मामले में कुल सात आरोपित चिह्नित किए गए हैं। एडीएम एडीएम पवन जैन ने बताया कि कल रात हुई घटना में युवक सुजीत ठाकुर की मृत्यु के बाद शुरुआती जांच के आधार पर सात आरोपियों को चिह्नित कर उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई की जा रही है। इनमें लोकेश वर्मा, मलकेस वर्मा, मन्नू कन्हैया लाल, रोहित बनबारी, भूरा सुंदर, दरसन प्रकाश और राकेश डान को चिह्नित किया गया है।
वहीं यहां से करीब पंद्रह किमी दूर पुलिस पिगडंबर पर भी नजर रखे हुए हैं। भाजपा नेता उदल सिंह चौहान और पिगडंबर के नाराज ग्रामीण आरोपितों को जल्द से जल्द पकडऩे के लिए पुलिस से लगातार मांग कर रहे हैं। यह स्थिति पुलिस के लिए खासी दबाव भरी है क्योंकि कुछ देर में ही सुजीत की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान लोगों को संभालना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। पुलिस ने आरोपितों को पकडऩे के लिए की टीमें बनाई हैं। जिन्हें आरोपितों की तलाश में भेजा गया है।
इस मामले में आरोपितों के मकानों पर लगातार कार्रवाई की योजना है। इस बारे में कलेक्टर मनीष सिंह भी लागातार जानकारी ले रहे हैं। जनसंपर्क विभाग के अनुसार कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अपराधियों और क़ानून हाथ में लेने वालों को बख़्शा नहीं जाए। उन्होने साफ़ शब्दों में चेतावनी दी है कि इन्दौर ज़िले में अपराधियों के कुत्सित इरादों और क़ानून हाथ में लेने की नापाक़ कोशिशों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि महू में आगे भी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
राकेश वर्मा उर्फ डान नाम के जिस अपराधी को सात लोगों के साथ चिन्हित किया गया है वह महू शहर के बड़े अपराधियों में शामिल है। डान अवैध शराब बेचता है और उसका सुअर पालने का भी व्यवसाय है। महू के गूजरखेड़ा श्मशान के इलाके के आसपास डान बड़े पैमाने पर शराब बेचता है। यहां आबकारी ने कई बार उस पर दबिश दी है लेकिन अब तक उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी है।