इंदौर। पुलिस ने दो मामलों में तीन आरोपियों को पकड़ा है। एक आरोपी से तीन पिस्टल मिली है। जिनकी वह इंदौर में डिलीवरी करने आया था। आरोपी से अभी पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं लसूडिया में भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा है। आरोपियों से चार वारदातों का खुलासा हुआ है।
खजराना टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि अशफाक पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी पटेल नगर खजराना इलाके में हथियार बेचने का काम करता है। इसके बाद उसकी जानकारी जुटाकर झालरिया के पास से उसे पकड़ा गया। उसके पास से 3 देशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस मिले। अशफाक मूल रूप से उज्जैन का रहने वाला है और सिकलीगरों से हथियार खरीदने के बाद कमीशन बढ़ाकर बेचता था।
शौक के लिए करते थे वारदात
उधर, लसूडिय़ा पुलिस ने भी दो आरोपी फैजान पुत्र इरफान निवासी भिश्ती मोहल्ला और अयान पुत्र दिलशाद निवासी चंदन नगर को पकड़ा है। आरोपियों ने कुछ दिन पहले एरोड्रम क्षेत्र के 60 फीट रोड पर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं आरोपियों ने मल्हारगंज के टाटा स्टील चौराहे और अन्नापूर्णा के उषा नगर में भी वारदात करना कबूला है। आरोपियों ने लसूडिया क्षेत्र की केमको फैक्ट्री के पास एक एक्टिवा चुराई थी। जिससे वह वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी सस्ते में सामान बेचकर नशा करते थे और फिर वारदात को अंजाम देते थे।
इंदौर
हथियारों का सौदागर पकड़ा, तीन पिस्टल और कारतूस बरामद, पुलिस ने दो लुटेरों को भी धरदबोचा
- 12 Apr 2022